Latest Love Shayari In Hindi { 2020 } Romantic Love Shayari in Hindi

 

 

 

Latest shayari in Hindi

दिल करता है तुझे गले लगाकर ,

तेरी ही सिकायत तुझसे करूँ !


love shayari image download

दायरे इश्क-ओ-मोहब्बत में कौन आया है, 

गुलों के रुख पे ग़ज़ब का निखार छाया है!

कली कली पे तबस्सुम कदम कदम पे बहार, 

कोई ज़रूर सरे- बज्म मुस्कुराया है!


Romantic shayari image

इन आखों की हसरत है की जब भी,

तुझे देखूं  बस हँसता हुआ देखूं !


Shayari Hindi Mai

तेरी ही खुसबू मेरी सांसों में है,

तेरी ही तस्वीर मेरी आँखों में है,

तेरे लिए ही दिल अब धड़कना चाहे,

तेरी धड़कन की आवाज मेरी सांसों में है!


New sayari Hindi

इकरार किया था तुझसे तो निभायेगे, 

हर रोज तेरी छत पर आयेंगे,

जब हम हैं तो अहसास जुदाई क्यूँ, 

तेरी ही मांग में हम तारे सजायेंगे!

close