Khayal Aaya Tha Shayari
रात फलक पर चांद की नुमाइश भी फीकी पड़ गई,
महज तुम्हारी कत्थई आंखों का खयाल आया था मुझे.
Tere Kandhe Par Shayari
तेरे कांधे पर रखकर सर हम खुद को भूल जाते हैं.
Ibadat Ke Bagair Shayari
मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर.
Ache Lagte Hain Shayari
दूर होकर भी तुम इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते हैं.
Tasveer Ko Shayari
देखती हूं छुप छुप के तेरी तस्वीर को,
कुछ हो गया है रांझे तेरी इस हीर को.