{65+} Valentine day Shayari Hindi For Love Birds – वेलेंटाइन डे शायरी प्रेमी जोड़ों के लिए

 

 

Sach Bol Deti Hain Shayari

होठों पर सजी मुस्कान का राज खोल देतीं हैं,
ये आंखें दगाबाज हैं सच बोल देती हैं.


Chahne Lage Ho Shayari

नजरें चुराके नजरें मिला रहे हो तुम,
सरमा के ना जाने क्यों मुस्कुराहट छुपा रहे हो तुम
अरे जनाब आपका लहजा ही,
बता रहा है कि मुझे चाहने लगे हो तुम.


Tumhe Yaad Karte Karte Shayari

तेरी तलब ने ऐसा जुनून बक्सा है कि,
हम खुद को भूल बैठे हैं तुम्हें याद करते करते.


Hame Dekhte Rahe Shayari

फिर हुआ गली में तमाशा आज सवेरे,
वो मुझे मैं उन्हें और लोग हमें देखते रहे.


हर रास्ता खूबसूरत हैं तुम्हारे साथ,
चलो मंजिलों की आज बात नहीं करते.

close