एक बात सुनलो मुझे तुम्हारा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तुम साथ हो तब तक जिंदगी चाहिए.
यकीनन हमें भी आरजू है किसी से प्यार करने की,
पर जान तेरे सिवा प्यार करने के कोई काबिल नहीं है.
हो गए हैं हम कुछ बेपरवाह से, जब से तुम मेरा ख्याल रखने लगे हो.
काश इस खुशगवार मौसम में वो मेरे साथ होती,
फिर हर सुबह बेईमान और रातें बदतमीज होतीं